हम तो खुदा के बेटे हैं | Hum to Khuda ke bete hai Lyrics

 
हम तो खुदा के बेटे हैं,
सबकुछ हमारा है -२
 
जो कुछ है दीखता, वो है पिता का,
वो सिरजनहारा है -२
हम तो खुदा के बेटे हैं,
सबकुछ हमारा है -२
 
धन्यवाद -४
हालेलुयाह -४
 
१. येशु मसीह में स्वर्गियो स्थानों में,
सब आशीषें हमें दी -२
धन्यवाद, धन्यवाद  -२
येशु मसीह में स्वर्गियो स्थानों में,
सब आशीषें हमें दी -२
येशु मसीह संग हमको पिता ने,
वारिश बनाया है -२
 
२. क्या वर्तमान , और क्या भविष्य,
सबकुछ हमारा है -२
सौ गुना प्रतिफल यहाँ पर,
स्वर्ग में अनंत जीवन है -२
येशु मसीह में इस जीवन को,

यह धन्य आशा है -२

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top