LYRICS
जग से इतना प्यार किया
जन्नत छोड़ तू आया-2
अपनी गौरव शान और शौकत
सबकुछ छोड़ कर आया-2
थी संसार पापों से भरी
मृत्यु के राह पे चल रही
पापों की गुलामी में
जकड़े हुए थे सभी
ये देख उनकी बेचैनी बढ़ी
रहा न गया, दे दी जिंदगी-2
हमसे इतना प्यार किया
खुद को कुर्बान कर दिया
पाक नाम येसुआ हा….हा..
मेरे लिए कलंकित हुआ-2
लहू बहाया, बदनामी सही
पाक था फिर भी येसु मसीह
रात भर सोने न दिया उसे
दर्द में बितायी उसने रातें
कल था जो उसे मरना
दर्द ये कितना गहरा
उठाया क्रूस चल पड़ा
बहते लहू के कारण गिर पड़ा
फिर उठाया क्रूस वो न रूका
हमें आजाद करने, कुर्बान हुआ
हमसे इतना प्यार किया
मौत से रिहा कर दिया-2
हमारी गौरव शान और शौकत
सब कुछ तू बन गया-3